ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को खेले गए तेलुगू टाइंटस और यूपी योद्धा के मुकाबले में बाजी टाइटंस के हाथ लगी. बाहुबली सिद्धार्थ देसाई ने शानदार सुपर 10 का स्कोर करते हुए यूपी योद्धा पर बढ़त बना ली और मुकाबले में 41-36 के साथ तेलुगू टाइंटस को जबरदस्त जीत दिला दी. यूपी योद्धा के लिए सुमित ने हाई 5 का स्कोर करते हुए मेजबानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी, लेकिन यूपी योद्धा को इस सीजन में अपने घर में पहली हार से बचा नहीं सके. तेलुगू टाइटंस ने मुकाबले की शुरूआत में ही यूपी योद्धा पर बढ़त बना ली और देसाई ने कृष्णा मदने के साथ मिलकर शानदार टैकल के मोनू गोयत को वापस बेंच पर भेज दिया. हालांकि रिषंक देवाडिगा और श्रीकांत जाधव ने फाइटबैक किया टीम को ऑलआउट होने से बचाने की कोशिश की. हालांकि यूपी योद्धा की टीम केवल स्कोरलाइन पर अपनी अंकों का अंतर ही कम कर सकी और हाफ से पहले 12वें मिनट में कप्तान नितेश कुमार ने देसाई को वापस बेंच पर भेजने में कामयाबी हासिल की. इसके बाद देवाडिगा के टचप्वाइंट के जरिए यूपी योद्धा स्कोर बराबर कर पाए... लेकिन नतीजा तेलुगू टाइटंस के पक्ष में रहा. देखें - पूरा मुकाबला इस वीडियो में
Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस की जीत में चमके सिद्धार्थ देसाई
Publish Date:Thu Oct 10 19:40:32 IST 2019