बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में बंगाल ने बाजी मार ली. दबंग दिल्ली के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए बंगाल ने लगातार प्वाइंट किए और मुकाबले को 9 प्वाइंट के अंतर से 42-33 से जीता. प्रो कबड्डी लीग में मिली इस जीत के साथ ही बंगाल की टीम दबंग दिल्ली के और करीब पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच अब सिर्फ 4 प्वाइंट का अंतर है. बता दें कि इस मुकाबले से पहले बंगाल वॉरियर्स की टीम दूसरे नंबर पर थी और उसने अपनी पोजिशन बनाए रखी है, जबकि दबंग दिल्ली की टीम पहले नंबर पर बरकरार है, लेकिन बंगाल वॉरियर्स से उसके लिए खतरा बरकरार है. बंगाल की ओर से सोमवार को एक बार फिर मनिंदर सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवाया है. दिल्ली के कमजोर प्रदर्शन को ऐसे समझिए शुरुआती दस मिनट में ही बंगाल ने दिल्ली को ऑलआउट कर दिया और स्कोरलाइन में बढ़त बना ली... जो मुकाबले के आखिरी सेकेंड तक बनी रही.
Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors ने Dabang Delhi को दी पटखनी
Publish Date:Tue Oct 01 12:57:39 IST 2019