प्रो कबड्डी सीज़न के मैच नंबर 118 में बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 से हराकर प्ले-ऑफ़्स में पहुंचने वाली पांचवीं टीम बन गई। हरियाणा की ओर से प्रशांत कुमार राय ने भी सुपर-10 हासिल किया. पहले हाफ़ में मुक़ाबला ज़बर्दस्त अंदाज़ में घूमता नज़र आया, मैच जब शुरू हुआ तो मेज़बान हरियाणा स्टीलर्स ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 7वें मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट करते हुए 11-5 की बढ़त ले ली थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह आजतक प्रो कबड्डी के इतिहास में पहले हाफ़ में नहीं देखा गया था. हरियाणा में पहले हाफ़ में पवन नहीं चली बल्कि आंधी आई और इस आंधी में हरियाणा उड़ गए, पवन सेहरावत ने हाफ़ टाइम तक 18 रेड प्वाइंट्स लेते हुए न सिर्फ़ बेंगलुरु को वापसी दिलाई बल्कि इतिहास रच दिया. प्रो कबड्डी में ये पहली बार हुआ कि पहले हाफ़ में किसी रेडर ने इतने ज़्यादा रेड प्वाइंट्स लिए हो. जिसकी बदौलत हाफ़ टाइम तक दो बार हरियाणा को ऑलआउट करते हुए बेंगलुरु 28-18 से आगे हो गए थे।
Pro Kabaddi: बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर प्ले-ऑफ में बनाई जगह
Publish Date:Thu Oct 03 14:33:43 IST 2019