वीवो प्रो कबड्डी लीग के बीच मैच नंबर 120 में बेंगलुरु बुल्स और जयपुर पिंक पैथर्स के बीच बेहद कांटे का मुकाबला हुआ। लेकिन मैच नाम हुआ जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम। इस मैच को जयपुर ने 41 -34 से जीता। जयपुर इस मैच जीतने के बाद प्लेऑफ में बना हुआ है। जयपुर का अगला मुकाबला अब तमिल थलाइवा से होगा। जयुपर ने मैच के निर्णायक समय में बेहद गजब का खेल दिखाया, जिसकी बदौलत उसे जीत मिली।
Pro Kabaddi 2019 Highlights: जयपुर पिंक पैथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 41 -34 से धोया
Publish Date:Sat Oct 05 17:31:35 IST 2019