हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्चयून जाएंटस के बीच वीवो प्रो कबड्डी लीग के मैच नंबर 114 का आयोजन हुआ। मुकाबला बेहद कड़ा रहा, मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने 38-37 से जीत दर्ज की। इस मैच के परिणाम से हरियाणा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई। वैसे हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें मैच में बराबरी पर बनी हुईं थी ।
प्रो कबड्डी : 1 प्वाइंट से जीतकर हरियाणा स्टीलर्स ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
Publish Date:Mon Sep 30 13:06:08 IST 2019