वीवो प्रो कबड्डी लीग का मैच नंबर 104 जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मैच में हरियाणा स्टीलर्स पटना पाइरेटस को 5 प्वाइंट से मात दी । मैच का नतीजा 39-34 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में रहा। हरियाणा स्टीलर्स की अब तक खेले गये 17 मैचों में यह 11वीं जीत थी।
हरियाणा ने पटना को रौंदा, 39-34 से हराकर 17वीं जीत दर्ज की
Publish Date:Tue Sep 24 18:52:22 IST 2019