18 साल के एक लड़के की जिंदगी कबड्डी(Kabaddi) ने कैसे बदलकर रख दी, भिवानी ( Bhiwani) के एक गांव कुंगनबिहाड़ी से आने वाले नवीन कुमार (naveen kumar, kabaddi) को उनके दादा पहली बार कबड्डी (kabaddi) के मैदान में लेकर गये। पहली बार जब प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league ) शुरू हुई, तभी से नवीन कुमार (Naveen kumar) ने सोच लिया कि उन्हें कबड्डी में करियर बनाना है। उनके घरवालों ने उन्हें कबड्डी खेलने के दौरान लगातार प्रोत्साहित किया। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में जब दबंग दिल्ली केसी की टीम पहुंची तो नवीन कुमार ने कई सवालों के जबाव दिए। कृष्ण कुमार के साथ इस इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने कैसे कबड्डी को अपना सपना बनाया। देखिए यह पूरा वीडियो ।
दबंग दिल्ली के रेडर 18 साल के Naveen kumar की जिंदगी Kabaddi ने कैसे बदली
Publish Date:Wed Oct 09 19:25:14 IST 2019