सोनीपत (Sonipat)के गांव रिन्हाना से आने वाले जोगिंदर नरवाल (JOGINDER SINGH NARWAL) ने इस बार प्रो कबड्डी लीग (pro kabaddi league)के सीजन 7 (pro kabaddi league 7) में अपनी टीम (Dabang Delhi K.C.) को टॉप पर पहुंचा दिया है। आखिर दो सालों में उन्होंने टीम की काया कैसे बदलकर रख दी है। जोगिंदर नरवाल (JOGINDER NARWAL) कैसे टीम में सामंजस्य बैठाते हैं, दबंग दिल्ली केसी ने कैसे टूर्नामेंट में अपनी टूर्नामेंट में मजबूत बनाया। इन सारे मुद्दों पर कृष्ण कुमार ने उनसे खास बातचीत की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि एक सामान्य परिवार से आने के बाद उन्होंने यहां तक का सफर कैसे पूरा किया। ग्रेटर नोएडा (Greater noida) के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स (shaheed vijay singh pathik sports complex, greater noida) में जब दबंग दिल्ली केसी की टीम पहुंची तो जोगिंदर नरवाल ने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे गांव के खिलाड़ी कबड्डी में यह मुकाम हासिल कर रहे हैं। इस दौरान एक रैपिड फायर राउंड में अपनी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब भी दिए। देखिए पूरा वीडियो।
Pro Kabaddi League 2019: दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने कैसे पहुंचाया टीम को टॉप पर ?
Publish Date:Wed Oct 09 19:18:40 IST 2019