मैच में जादरान और मो. नबी ने मिलकर लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के जड़े। इस मैच में पहली पारी के 17वें ओवर में तंदई चतारा के ओवर में मो. नबी ने तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर लगातार चार छक्के लगाए। इसके बाद अगले ही ओवर यानी 18वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर जादरान ने तीन छक्के जड़ दिए। यानी इन दोनों बल्लेबाजों ने लगातार 7 गेंदों पर 7 छक्के लगाए। पारी का 18वां ओवर नेविले मदजिवा ने फेंका था। जादरान और नबी के बीच इस मैच में 41 गेंदों पर 107 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
अफगान बल्लेबाजों ने 7 गेंदों पर उड़ाए 7 छक्के
Publish Date:Sun Sep 15 14:39:03 IST 2019