मोहम्मद इरफान... ये नाम है उस पाकिस्तानी गेंदबाज का, जो अपने प्रदर्शन से कम बयान से ज्यादा सुर्खियों में है. जी हां, मोहम्मद इरफान को तो आपने देखा ही होगा 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में... इन्हीं मोहम्मद इरफान ने कहा है कि भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का वनडे और टी-20 इंटरनेशनल करियर इनकी वजह से खत्म हुआ. इरफान ने कहा, "जब मैं भारत के खिलाफ खेला था तब वो मेरे खिलाफ बल्लेबाजी करने में सहज नहीं थे. मुझे खिलाड़ियों ने साल 2012 सीरीज के दौरान बताया था कि वो मेरी लंबाई की वजह से गेंद को अच्छे से देख ही नहीं पाते थे. मेरी रफ्तार को भी पढ़ने में उन्हें मुश्किल होती थी."
पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा- मैंने खत्म किया गंभीर का करियर
Publish Date:Mon Oct 07 19:09:28 IST 2019