महाशिवरात्री पर शिवालय में भक्तों भीड़
Publish Date:Fri Feb 24 09:03:45 IST 2017
आज महाशिवरात्री का पर्व है शिवरात्री के पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार के शिवालयो मे भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक करने के लिए सुबह तडके से ही भक्तो की भीड लगी हुई है। भक्त बेल पत्र, फूल, दूध, दही,शहद और गंगाजल से भगवान का अभिषेक कर रहे है ऐसी मान्यता है । माता पार्वती इसी मंदिर में सती हुई थी । और भगवान शंकर ने दक्षेश्वर महादेव का सर धड़ से अलग कर दिया था कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मन्दिर को भोलेनाथ की ससुराल भी माना जाता है।