सूरत में 35000 श्रद्धालुओं ने एक साथ की महाआरती
Publish Date:Mon Oct 10 09:16:20 IST 2016
सूरत के उमिया धाम मंदिर में आयोजित इस नज़ारे को देखकर आपको यही लग रहा होगा कि आसमान में चमकने वाले ये हजारों तारे भला ये जमीन पर कैसे आ गए? आपको बता दे कि ये आसमान के तारों की रोशनी नहीं बल्कि नवरात्र में मां के भक्तो द्वारा आयोजित महाआरती की रौशनी है जो मां के भक्तो ने जगमगाई है। तकरीबन 35 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपनी आराध्य देवी को प्रसन्न करने के लिए ये महाआरती की। महाआरती का ये अदभुत नजारा किसी करिश्मे से कम नहीं था।