गुरु नानक जयंती पर सजे गुरुद्वारे
Publish Date:Mon Nov 14 14:34:23 IST 2016
सोमवार को देशभर में गुरु पर्व मनाया जा रहा है। यह सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु नानक देव जी के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे गुरु नानक जयंती या गुरु नानक प्रकाशोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। गुरु नानक जी का जन्म 547 साल पहले 15 अप्रैल, 1469 को तलवंडी में हुआ जो कि अब पाकिस्तान में और जिसे अब ननकाना साहिब नाम से जाना जाता है।