नवरात्रि का सातवां दिन, मां कालरात्रि का करिश्मा
Publish Date:Mon Apr 03 10:16:19 IST 2017
नवरात्रि के पावन अवसर पर देवी के अलग-अलग रूपों के आस्था के साथ आराधना हो रही है. नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के शक्ति स्वरूपा रूप की पूजा होती है, जिन्हें मां कालरात्रि कहा जाता है. देवी दुष्टों के लिए विनाशक हैं और भक्तों के लिए रक्षक का रूप धारण कर लेती हैं. मां कालरात्रि का रूप देखकर ही दुष्टों की रूह कांप जाती है, लेकिन जो भी भक्त माता की सच्चे दिल से पूजा करता है माता उनकी सारी मनेकामनाएं पूर्ण कर देती है त्रिनेत्रधारी मां के हाथ में खड्ग और कांटा है. गधा, मां कालरात्रि की सवारी है. मां कालरात्रि की पूजा करें और नकारात्मक शक्तियों का नाश करें। जय माता दी।