गुरु के रूप में साईं की उपासना सबसे उत्तम है
Publish Date:Tue Dec 27 08:06:34 IST 2016
साईं बाबा को एक चमत्कारी पुरुष, अवतार और भगवान का स्वरुप माना जाता है। इनको भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जाता है। साईं बाबा का जन्म और उनसे जुड़ी दूसरी चीजें अभी अज्ञात है। इन का मूल स्थान महाराष्ट्र का शिरडी है, जहां पर भक्त इनके स्थान के दर्शन के लिए जाते हैं। मुख्यतौर पर तीन रूपों में की जाती है साईं की उपासना - चमत्कारी पुरुष के रूप में, भगवान के रूप में और गुरु के रूप में। गुरु के रूप में इनकी पूजा उपासना सबसे उत्तम होती है। तो आइए सुनते गुरु उपासना के रुप में इस भजन को।