इस मंत्र से स्वयं चलकर घर आती है लक्ष्मी
Publish Date:Sat Jan 21 11:01:14 IST 2017
सभी चाहते हैं कि महालक्ष्मी का शुभ आगमन उनके निवास पर हो। लक्ष्मी स्वयं चलकर उनके आंगन में विराजित हो। लेकिन कैसे ? शुद्ध मन से घर के पवित्र स्थान पर लक्ष्मी की तस्वीर के आगे इस मंत्र का 51 बार जाप किया जाए तो घर पर लक्ष्मी का निवास होता है। फिर आपको कभी धन संबंधी परेशानी नहीं होगी।