समस्त मंत्रों में सर्वोत्तम है गायत्री मंत्र
Publish Date:Wed Dec 14 08:13:29 IST 2016
सनातन धर्म में गायत्री मंत्र को समस्त मंत्रों में सर्वोत्तम मंत्र कहा गया है। इसके जाप मात्र से ही व्यक्ति के सभी काम बनने लगते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 24 अक्षरों से मिलकर बने गायत्री मंत्र में 24 देवताओं की शक्तियां समाहित है, जो मंत्र के उच्चारण और सुनने मात्र से ही जागृत हो जाती है। यही देवशक्तियां भक्त की समस्त इच्छाओं को पूर्ण कर मोक्ष के द्वार तक पहुंचाती है।