West Bengal 10th Result: पश्चिम बंगाल 10वीं के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

West Bengal 10th Result: पश्चिम बंगाल 10वीं के नतीजे घोषित, इन आसान स्टेप्स से करें चेक

By JagranFri, 19 May, 2023, 07:19 am IST

West Bengal 10th Result: सीबीएसई, आईसीएसई और आईएससी समेत अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद अब पश्चिम बंगाल बोर्ड ने भी 10वीं नतीजों का एलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) आज, 19 मई, 2023 को कक्षा 10 के बोर्ड परिणाम घोषित किए हैं।आधिकारिक सूचना के अनुसार, नतीजे सुबह 10 बजे जारी किए हैं। इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने माध्यमिक परिणाम पास किया है। इस बार परीक्षा आयोजन के 76 दिनों के बाद परिणाम घोषित किया गया है। 86.15% स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं। देवदत्त मांझी - 99.57% और शुभम पाल - 98.71% ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस घोषणा होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर लिंक दोपहर 12 बजे एक्टिव किया जाएगा। एक बार नतीजे जारी होने के बाद, छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजे देख पाएंगे।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.