Weather Update: Punjab के 8 जिलों में बाढ़, 2700 लोगों को किया रेस्क्यू | Punjab flood |

Weather Update: Punjab के 8 जिलों में बाढ़, 2700 लोगों को किया रेस्क्यू | Punjab flood |

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

पंजाब में भी बारिश ने कहर ढा रहा है. यहां पोंग और भाखड़ा बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद यहां के 8 जिलों होशियारपुर, रोपड़, गुरदासपुर, कपूरथला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर और तरनतारन में बाढ़ आ गई है. 2700 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बिगड़ते हालातों को लेकर सीएम मान हालात पर पैनी नजर रख रहे हैं और भाखड़ा बांध के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. पिछले महीने हुई बारिश ने भी पंजाब में इसी तरह के हालात पैदा कर दिए थे और अब एक बार फिर से पंजाब बाढ़ की चपेट में आता दिख रहा है. 

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.