Weather Update: Bihar में बिगड़ा रहेगा Mausam, Patna समेत इन शहरों में Barish
Weather Update: एक तरफ तीन चौथाई हिंदुस्तान झुलसाने वाली गर्मी के अटैक से परेशान है. तो उधर बिहार के लोग फिलहाल कुछ दिन के लिए राहत ले सकते हैं. मौसम विभाग का मानना है कि उत्तर पश्चिम Uttar Pradesh से लेकर पूर्वी असम तक बने चक्रवातीय मौसम की वजह से Bihar के मौसम में रविवार से ही बदलाव देखने को मिल रहा है.