Weather Update: Bihar में पटना समेत इन 9 जिलों में भारी बारिश का लिए अलर्ट जारी| IMD। Hindi News

Weather Update: Bihar में पटना समेत इन 9 जिलों में भारी बारिश का लिए अलर्ट जारी| IMD। Hindi News

By JagranFri, 11 Aug, 2023, 07:23 am IST

Weather Update: Bihar में मानसून सक्रिय है। दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव यहां 14 अगस्त तक बने रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं शुक्रवार के लिए IMD ने बताया है कि पटना समेत जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, कैमूर, बक्सर, रोहतास में भारी बारिश की संभावना है.. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के कई जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, मालदा होते हुए मिजोरम की ओर प्रभावी है। मानसून का प्रभाव कुछ दिनों तक और बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होने से मौसम सामान्य बना रहा।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.