Vedaa movie में John Abraham के साथ अपने रिश्ते को लेकर Sharvari Wagh ने उठाया पर्दा
Dainik Jagran के साथ ख़ास बातचीत के दौरान vedaa movie की cast ने बताये film से जुड़े कई अनसुने किस्से। फिल्म की शुरुवात से लेकर अंत तक किसका कैसा experience रहा और इस फिल्म के माध्यम से वो कैसे cast discrimination के खिलाफ आवाज़ उठाना चाहते है वो भी बताया। vedaa फिल्म में John Abraham, Sharvari, Abhishek Banerjee हैं और इस movie को direct किया है director Nikkhil Advani ने।