Uttarakhand Weather Update : देहरादून में बरसी आफत, एक मौतकई घायल, अभी और होगी बारिश
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में करीब साढ़े चार घंटे लगातार हुई जोरदार बारिश से शहर से लेकर गांव तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। बरसाती नारे में डूबकर एक की मौत हो गई और घर पर पेड़ गिरने से भीतर सो रहे परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। आज भी दून में कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की आशंका है।