Cloud burst in Uttarakhand: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, पुल टूटाने, 200 लोग फंसे। Pithoragarh

Cloud burst in Uttarakhand: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, पुल टूटाने, 200 लोग फंसे। Pithoragarh

By JagranFri, 7 Jul, 2023, 12:16 pm IST

Cloud burst in Uttarakhand: उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है. यहां दारमा घाटी के चल गांव में बादल फटा जिस कारण पैदल पुल और ट्रॉली ध्वस्त हो गई है. जानकारी के मुताबिक करीब 200 से ज्यादा लोग गांव में फंस गए हैं. मौके पर SDRF और पुलिस प्रशासन रवाना हो गई है लेकिन दोबाट में सड़क बंद होने से रेस्क्यू के लिए जा रही पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम भी फंस गई.. उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से आसमान से आफत बरस रही है.. पहाड़ी इलाकों से भूस्खलन की खबरें आ रही है.. तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही.. इसके अलावा बद्रीनाथ में फिर से लैंडस्लाइड हो गई.. इस कारण छिनका के नजदीक नेशनल हाईवे बाधित हो गया है. इसकी वजह से कई यात्री फंस गए हैं. आवाजाही रुक गई है.. राज्य में बारिश के कारण सड़कों पर सैलाब है..नदियां उफान पर है.. पूरे देश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है.

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.