UPSC Topper Aditya Srivastava का सपना होगा पूरा, 2022 में IPS में हुआ था चयन
UPSC Topper Aditya Srivastava: सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है। मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा रिजल्ट जारी किया गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी में टॉप किया है।UPSC द्वारा सूचना के मुताबिक CSE 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) किया है। वहीं, इसके बाद अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है।