बचपन में खोया दाहिना हाथ, फिर बाएं हाथ के सहारे निकाला UPSC का Exam | Akhila BS

By Jagran2023-05-26T07:15:39+05:30 IST

UPSC परीक्षा 2022 में 760वीं रैंक हासिल करने वाली 28 वर्षीय अखिला बी एस ने साबित कर दिया कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। दरअसल, इन्होंने अपनी दिव्यांगता को अपनी सफलता में बिल्कुल भी बाधा नहीं बनने दिया. अखिला ने पांच साल की उम्र में एक बस दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खो दिया था, लेकिन तब भी इन्होंने देश यूपीएसई में शानदार सफलता हासिल करते हुए यह कई युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं। कॉटन हिल गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक के बुहारी की बेटी अखिला और सजीना को 11 सितंबर, 2000 को एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी।

More Videos

शॉर्ट वीडियो

और देखें