UP Weather Update: झुलसा रही लू-प्रचंड गर्मी, चंद कदमों की दूरी से सूख रहा शरीर का पानी

UP Weather Update: झुलसा रही लू-प्रचंड गर्मी, चंद कदमों की दूरी से सूख रहा शरीर का पानी

By JagranWed, 22 May, 2024, 11:00 am IST

UP Weather Update: मौसम विभाग ने लू और तापमान बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले कई दिन प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोल्ड रूम (ठंडा कक्ष) की व्यवस्था की गई है। यहां पर लू व तेज गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था रखी गई है। कक्ष में आठ बेड के साथ एसी लगाई गई है।


Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.