UP News: Phulpur Vidhan Sabha Seat से कौन लड़ेगा Election? Samajwadi Party और Congress में लड़ाई
UP News: Phulpur Vidhan Sabha Seat पर होने वाले उपचुनाव की तिथि की भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस पर Congress के नेताओं द्वारा दावेदारी जताने पर सियासत गरमा गई। हालांकि, 24 घंटे के भीतर ही Samajwadi Party के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने यह साफ कर दिया कि INDIA Alliance में Congress शामिल है, लेकिन Phulpur Bypoll में सपा का ही उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।