Tamilnadu Heavy Rain: बाढ़ में डूबे गांव के गांव, सेना Helicopter से कर रही Rescue
तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में बीते दो दिनों में अब तक के इतिहास की सबसे ज्यादा बारिश हुई। इसमें 10 लोगों की जान चली गई। आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हर तरफ बाढ़ का पानी भर गया है। मुख्य सचिव शिवदास मीणा ने कहा कि दक्षिणी जिलों विशेषकर तिरुनेल वेल्ली और तूतीकोरिन में रिकार्ड बारिश हुई है और बाढ़ आई है। 30 घंटों के भीतर कयाल पट्टिनम में 1,186 एमएम बारिश हुई, जबकि तिरुचेंदूर में 921 एमएम बारिश हुई।बारिश इतनी भयंकर कि महज 24 घंटे में पूरे सीजन का कोटा पूरा हो गया. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हालात क्या होंगे. वहीं एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एयरफोर्स के जवान लोगों को रेस्क्यू कर रहे हैं.