Sundargarh Lok Sabha Seat : Odisha के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने को तैयार BJP

Sundargarh Lok Sabha Seat : Odisha के सुंदरगढ़ लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगाने को तैयार BJP

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

ओडिशा की हॉट सीटों में से एक है सुंदरगढ़ लोक सभा सीट, जिसमें लगभग 15.74 लाख मतदाता मौजूद हैं. आदिवासियों के लिए ये संसदीय सीट आरक्षित है. यहां आदिवासियों की संख्या 51 प्रतिशत है. यह सीट सात विधानसभा सुंदरगढ़, तलसरा, राजगांगपुर,राउरकेला, रघुनाथपाली, बिरमित्रपुर व बणई को लेकर गठित है. 


Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.