Seema Haider हैं प्रग्नेंट! खुद बताया कब बनेंगी Sachin के बच्चे की मां
साल 2023 बीत गया है और नया साल शुरू हो चुका है, लेकिन बीते वर्ष जिस लव स्टोरी की हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक चर्चा रही वो हैं सीमा हैदर और सचिन की कहानी. अब नए साल के स्वागत के साथ ही सीमा हैदर ने एक बड़ी गुड न्यूज भी दे दी है. सीमा हैदर इसी साल सचिन के बच्चे की मां बनेंगी.