Sarabjit Singh के हत्यारे की Pakistan में हत्या पर बेटी ने यूं मांगा न्याय
Pakistan की जेल में बंद Sarabjit Singh के हत्यारे की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. इस पर हाल ही में सरबजीत सिंह की बेटी स्वपनदीप कौर ने बात की है. उन्होंने कहा, "इंसाफ तब होता अगर उनका चेहरा बेनकाब होता.."
