Sakshi Murder Case: Sahil ने पुलिस पूछताछ में खोले राज, इग्नोर किए जाने से था आग बबूला

Sakshi Murder Case: Sahil ने पुलिस पूछताछ में खोले राज, इग्नोर किए जाने से था आग बबूला

By JagranWed, 31 May, 2023, 01:02 pm IST

दिल्ली में सोमवार को एक सीसीटीवी सामने आया जिसने राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया. सीसीटीव में एक शख्स एक लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार करता है और उसे मौते के घाट उतार देता है. जिसके बाद पुलिस उसे दिल्ली से सटे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लेती है. साहिल पुलिस को बताया कि उसके नाबालिग लड़की से दोस्ती थी लेकिन कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम चैट में उसकी कई लड़कियों से बातचीत करने की बात उस लड़की को पता चल गई थी. तब तक हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि आखिर किसी को इतना गुस्सा कैसे आ सकता है कि वो किसी की इस खौफनाक तरीके से जान ले ले. इसका जवाब पुलिस पूछताछ में साहिल ने दिया है

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.