Jagran Manthan Podcast: Rape Cases में सगे रिश्तों का Involvement

Jagran Manthan Podcast: Rape Cases में सगे रिश्तों का Involvement

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

Rekha Sharma Podcast: Jagran Manthan के इस एपिसोड में Jagran TV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने former Chairperson of the National Commission for Women in India रेखा शर्मा से खास बातचीत करी. इस बातचीत में रेखा शर्मा ने भारत में हो रहे Rape Cases के बारे में काफी विस्तार से बात की. जिसमें हालही में कोलकाता रेप केस का काफी जिक्र किया गया. उन्होंने लेडी डाक्टर के साथ हुए उस हादसे के बारे में बताया कि उसकी Body में कुछ बचा नहीं था. उसकी पूरी बॉडी को नोंचा गया था, मुंह दबाकर उसको मारने की कोशिश की गई थी. साथ ही उन्होंने बोला की लोग आज के समय में महिला की बॉडी के साथ Experiment कर रहे हैं. आगे इस एपिसोड में रेखा शर्मा ने अपने देश की कानूनी प्रक्रिया के बारे में भी बात की. साथ ही पुलिस की Investigation के बारे में भी बताया कि उनकी रिपोर्ट के क्या मायने होते हैं किसी केस में. राजनीतिक पार्टियों पर भी रेखा शर्मा ने खुलकर बोला कि बिना उनकी देखरेख में कोई भी केस नहीं देखा जाता. आगे बंगाल की कानूनी प्रक्रिया पर भी बात की गई जिसमें बंगाल की बदहाल व्यवस्था के बारे में भी बताया गया. 

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.