Ram Mandir: ऐसे घर-घर मुफ्त पहुंचेगा राम मंदिर से आया प्रसाद

Ram Mandir: ऐसे घर-घर मुफ्त पहुंचेगा राम मंदिर से आया प्रसाद

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

राम भक्तों का सालों लंबा इंतजार आखिरकार खत्म होगा और भगवान अपने मंदिर में विराजेंगे. ऐसे में एक प्राइवेट कंपनी है जो घर-घर में राम मंदिर प्रसाद के मुफ्त वितरण की बात कह रही है। खादीऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि वह राम मंदिर से आए प्रसाद की डिलीवरी घर-घर करेंगे। आपको बताते हैं आखिर किस तरह यह सॉफ्टवेयर कंपनी देशभर में डोर-टू-डोर प्रसाद पहुंचाने का दावा कर रही है। वहीं साधु संतों का भी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरूी हो गया है

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.