Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में तीसरे दिन भी टूटा भक्तों का रिकॉर्ड

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में तीसरे दिन भी टूटा भक्तों का रिकॉर्ड

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद तीसरे द‍िन से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंचना शुरू हो गई। आज भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखौों की संख्या में भक्तों की भीिड़ राम लला के दर्शन के लिे पहुंची है... हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। प्राण प्रत‍िष्ठा के बाद पहले द‍िन पांच लाख से अधि‍क भक्‍तों ने राम मंद‍िर पहुंचकर प्रभु राम के दर्शन क‍िए थे

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.