Ram Mandir: 22 जनवरी के वो कीमती 85 सेकंड जब खुलेंगे राम मंदिर के पट
अयोध्या के राम मंदिर में पूजन कार्यक्रम 16 जनवरी से आरंभ हो जाएगा। पहले दिन प्रभु राम का रथारूढ़ पूजन, सरयू में स्नान से आरंभ होगा। दूसरे दिन से अन्नवास एवं शय्यावास पूजन होगा। 21 जनवरी से अन्य संस्कार पूजन और 22 को मुख्य प्राण प्रतिष्ठा होगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 22 जनवरी को 12.22 बजे से 85 सेकेंड तक प्रभु राम मंदिर का पट खुलने का समय है।