Prasanjeet Kaur ने UPSC 2022 में हासिल की 11वीं रैंक, मुश्किल हालातों से गुजरीं पर नहीं मानी हार
पीएससी ने मंगलवार (23 मई) को 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए आतंक प्रभावित के .जम्मू के सीमावर्ती पुंछ जिले की प्रसनजीत कौर ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में पूरे देश में 11वीं रैंक हासिल कर साबित कर दिया कि हालात चाहे कैसे भी हों, अगल मंजिल पर नजर हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
पुंछ ऐसा जिला है, जहां सीमा पार से पाकिस्तान घुसपैठ, आतंकी हमले और नापाक षड्यंत्र कर तनाव बढ़ाने में लगा रहता है।प्रसनजीत पुत्री निर्मल सिंह ने बताया कि जिस दौर से मैं गुजरी, तब पुंछ में इंटरनेट सुविधा नहीं थी और न ही कोई अच्छा कोचिंग सेंटर, जिससे उसको मदद मिलती। नोट्स बनाने में भी दिक्कत आती थी।
प्रसनजीत का हमेशा ध्यान अपने लक्ष्य पर ही रहा।