Pm Modi : भगवा कुर्ता, सिर पर नेवी टोपी, समुद्र के भीतर ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आए PM

Pm Modi : भगवा कुर्ता, सिर पर नेवी टोपी, समुद्र के भीतर ध्यान मुद्रा में बैठे नजर आए PM

By JagranMon, 26 Feb, 2024, 06:20 am IST

Pm Modi Dwarka Visit : लक्षद्वीप में डीप सी डाइविंग करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi went underwater) ने रविवार को गुजरात के द्वारका (Dwarka) में समुद्ग के गहरे पानी में डुबकी लगाई। पानी के अंदर जाकर पीएम मोदी ने उस स्थान पर प्रार्थना की, जहां जलमग्न द्वारका शहर मौजूद है।इस धार्मिक डुबकी के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में अपने अनुभव को देशवासियों से शेयर किया। उन्होंने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव था। मुझे आध्यात्मिक भव्यता और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद दें।' बता दें कि पीएम मोदी की जलमग्न शहर की यात्रा को समुद्री पर्यटन को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.