Pakistani Seema Haider और उसके पति Ghulam Haider की असली कहानी  | PUBG |

Pakistani Seema Haider और उसके पति Ghulam Haider की असली कहानी | PUBG |

By JagranFri, 25 Apr, 2025, 10:50 am IST

#DainikJagran #LatestNews #hindinews सीमा हैदर, ये वो नाम है जो पिछले 15-20 दिनों से भारतीय मीडिया की जुबान और स्क्रीन दोनों पर चढ़ा है. हालात ये हो गए हैं कि लगभग सभी न्यूज चैनलों ने अपने यहां से कम से एक एक रिपोर्टर या फिर एंकर की ड्यूटी ही ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही लगा दी है. दूसरी तरफ इस मामले में एक के बाद एक परतें खुल रही हैं जो कि सीमा पर शक सुई को और पुख्ता करती है. जैसे कि वह पाकिस्तान से कैसे आई, पति से तलाक लिए बिना आई, बच्चों के साथ गलत तरीके से बॉर्डर पार किया और फिर देश की राजधानी से सटा गांव बसने के लिए चुनना. #sachin #seemahaider #seemahaidar #seemasachinlovestory #seemasachinhaider #sachinseemalovestory #sachinseema #sachinseemainstagram

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.