Pakistan से आई Seema के पति ने किया बड़ा खुलासा, नहीं हुआ तलाक

Pakistan से आई Seema के पति ने किया बड़ा खुलासा, नहीं हुआ तलाक

By JagranSat, 8 Jul, 2023, 04:23 am IST


PUBG Game | Pakistani Women | पाकिस्तान की सीमा हैदर को भारत के सचिन से प्यार हो गया.. ये प्यार हुआ पबजी गेम खेलते हुए...और प्यार भी ऐसा कि उसके लिए सीमा पाकिस्तान की अपनी सारी संपत्ति बेचकर तीन देशों की यात्रा कर भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कैसे रिश्ते हैं यह सब जानते हैं जिसके बाद सीमा जेल में है और उसकी जांच चल रही है। सीमा ने भारत आने पर कई तरह के दावे किए थे.. जिसे लेकर सवाल उठ रहे है..अब इस मामले में नया मोड आ गया है.. दरअसल सीमा के पाकिस्तानी पति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सीमा के पति गुलाम हैदर ने कई खुलासे किए हैं...

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.