Pakistan से भारत वापस आई अंजू अब कहां जाएगी?

Pakistan से भारत वापस आई अंजू अब कहां जाएगी?

By JagranThu, 30 Nov, 2023, 10:36 am IST

Anju Nasrullah Love Story: अपने प्रेमी के लिए भारत छोड़ पाकिस्तान जाने वाली अंजू उर्फ फातिमा फिर देश लौट आई है. अंजू को उसका पति नसरुल्ला पाकिस्तान स्थित वाघा बॉर्डर पर छोड़ने आया। इसके बाद वह अटारी सीमा के रास्ते भारत पहुंची। इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उसने कहा, 'मैं खुश हूं और कोई कमेंट नहीं'। सिर्फ इतना कहकर वह तेजी से निकल गई।

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.