New Years History Explained: नया साल मनाने का 2000 साल पुराना इतिहास सब नहीं जानते
New Year's History Explained: 1 January को नया साल ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है. मगर इस कहानी की शुरुआत रोमन कैलेंडर से हुई. पारंपरिक रोमन कैलेंडर का नया साल 1 मार्च से शुरू होता है. प्रसिद्ध रोमन सम्राट जूलियस सीज़र ने 47 ईसा पूर्व में इस कैलेंडर में बदलाव किया और इसमें जुलाई का महीना जोड़ा. इसके बाद सम्राट जूलियस सीज़र के भतीजे अगस्त के नाम पर इसमें अगस्त का महीना जोड़ा गया. दुनिया में तब पहली बार नए साल का जश्न मनाया गया था.