New Rules From 1st August 2024: 1 अगस्त से बदले नियम, क्या सस्ता, क्या महंगा

New Rules From 1st August 2024: 1 अगस्त से बदले नियम, क्या सस्ता, क्या महंगा

By JagranThu, 1 Aug, 2024, 02:55 pm IST

New Rules From 1st July 2024: अगस्त 2024 शुरू हो गया है, ऐसे में इस नए महीने के शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर के साथ बैंक से जुड़े कई नियम बदल गए. वहीं लोगों पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ी है. एक अगस्त से जूते-चप्पलों के लिए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड लागू हो जाएंगे, उस वजह से फुटवीयर की कीमतों में उछाल संभव है और आप लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. वहीं LPG Cylinder की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इजाफा किया है. इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें (Commercial LPG Cylinder Price) में बदली हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें इस बार भी जस की तस हैं.

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.