New Parliament Boycott: बिना President के पहले भी हो चुका कई buoldings का उद्घाटन | Siddharth Purohit

New Parliament Boycott: बिना President के पहले भी हो चुका कई buoldings का उद्घाटन | Siddharth Purohit

By JagranFri, 26 May, 2023, 11:57 am IST

पिछले 7-8 दिनों से एक शब्द सोशल मीडिया पर बार बार ट्रेंड कर रहा है, संसद, दऱअसल लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो चुकी है और 28 मई को इसका उद्घाटन होना है. और यही सबसे बड़ा विवाद का मुद्दा है. दरअसल प्रधानमंत्री नई संसद का उद्घाटन करेंगे लेकिन तकरीबन 20 विपक्षी दलों का मानना है कि देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता है इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ही इसका उद्घाटन करना चाहिए. मामला सिर्फ विरोध तक रुकता तब भी ठीक है लेकिन अब तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. लेकिन इतिहास क्या है वो जानना जरूरी है.

Copyright © 2024 Jagran Prakashan Limited.