New Covid Variant Update: JN.1 Variant के बढ़े मामले, Delhi सरकार ने उठाए बड़े कदम
New Covid Variant Update: देश में कोरोनो ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू किया है. covid के नए वैरिएंट JN.1 के अब तक 21 केस आए हैं जिसमे 18 मामले गोवा से भी बताये जा रहे हैं. वहीं केंद्र की एडवाइजरी में कहा गया है की चिंता की बात नहीं है हमें पैनिक करने की ज़रुरत नहीं है, हमें प्रेकाउशन की ज़रूरर हैै.