बिहार के बक्सर से बीजेपी सांसद (BJP MP) और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashvini Choubey) का गुस्सा सोमवार को एक पुलिसवाले पर उतरा। चौबे इस कदर गुस्से में दिखे के उन्होंने लोगों के सामने ही दारोगा जी को वर्दी तक उतर जाने की धमकी दे डाली। दरअसल, केंद्रीय मंत्री अपने डुमरांव में आयोजित जनता दरबार (Janta Darbar) में पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से एक शख्स ने शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस ने उसका नाम बेवजह गुंडा रजिस्टर में डाल दिया है। शिकायत के बाद चौबे ने मौके पर मौजूद दारोगा को तलब किया और जमकर क्लास लगाई।
जनता दरबार में थानेदार पर भड़के केंद्रीय मंत्री Ashwini Choubey बोले उतर सकती है आपकी वर्दी |Bihar
Publish Date:Tue Sep 24 18:21:24 IST 2019