आदमपुर (Adampur ) विधानसभा सीट, इस बार हरियाण विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha election 2019) चुनावों में सबसे हाईप्रोफाइल सीटों (High profile seat haryana election 2019 )में से एक है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने यहां से सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को मैदान में उतारा है। इस इंटरव्यू (Sonali Phogat Interview) में उन्होंने अपनी कहानी (Sonali Phogat story) भी बयां की है। उन्होंने बताया कि वह राजनीति में क्यों आई। टिकटॉक स्टार (Sonali Phogat Tik Tok,), आखिर सोनाली फोगाट को ही आदमपुर विधानसभा सीट (adampur vidhansabha) से मौका क्यों मिला। उनके इस चुनाव में मुद्दे (adampur issue)क्या हैं। चुनावों में वह नरेंद्र मोदी (narendra modi) या मनोहर लाल खट्टर (manohar lal Khattar) में से किसके नाम पर वोट मांग रही हैं। सोनाली फोगाट का यहां मुकाबला हरिया.kk के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भजनलाल (bhajan lal ) के बेटे कुलदीप बिश्नोई (kuldeep bishnoi )से है। इस सीट से बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है। सोनाली फोगाट ने कृष्ण कुमार के साथ हुए इस इंटरव्यू में कुलदीप बिश्नोई (kuldeep bishnoi, congress) पर निशाना साधा, कहा कि वह यहां जीती तो लोगों के बीच रहेंगी। इस चुनाव में उन्होंने अपने उस बयान पर सफाई भी दी कि आखिर उन्होंने भारत माता की जय (Bharat mata ki jay) ) बोलने के लिए क्यों कहा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस (congress ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक को बदनाम क्यों कर रही है, क्यों पाकिस्तानी (Pakistan ) पीएम इमरान खान (Imran khan ) बार बार यूएन (UNGA) में RSS का नाम ले रहे थे। देखिए, उनका यह इंटरव्यू।
Tik Tok Star Sonali Phogat कैसे जीतेंगी kuldeep Bishnoi के खिलाफ?
Publish Date:Sat Oct 12 20:23:00 IST 2019