Azam Khan शुक्रवार को फिर स्थानीय SIT के सामने पेश हुए। Police Officers ने Azam Khan से जमीनों पर कब्जे को लेकर पूछताछ की। उनसे महिला थाने में करीब एक घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। अजीमनगर थाने में आलियागंज के किसानों ने जमीन कब्जाने की 29 रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन मामलों की विवेचना को पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा ने SIT का गठन किया है। SIT की नोटिस पर सांसद Azam Khan शुक्रवार को महिला थाने पहुंचे, जहां सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता और सीओ आशुतोष तिवारी समेत कई पुलिस अफसरों ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद Azam Khan ने कहा कि वो पांचवीं बार बुलावे पर आए हैं। आजम खान ने आरोप लगाया कि उनके ऐसी बहुत सी जानकारियां मांगी जा रही हैं जिनका केस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारा अपमान हो रहा है।
SIT पूछताछ से तंग होकर बोले Azam Khan ‘वो सवाल भी किए जिनका केस से कोई लेना देना नहीं था’ | Rampur
Publish Date:Sat Oct 12 17:16:11 IST 2019