पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में हैं। यहां वह दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी के बीच आना हमेशा मुझे एक प्रेरक अवसर देता है और काफी सुखद अनुभव देता है। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के इस कदम को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता रोकने का निर्णय यू हीं नहीं ली गई है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के अनुसार, पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 डॉलर की सैन्य सहायता राशि को रद करने वाले अमेरिकी निर्णय का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के आतंकियों के हाथ में पड़ जाने की आशंका पर गहरी चिंता जताई।